Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी -20 में भारत का पलड़ा भारी

12 जनवरी 2016 से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत हो रही है। भारत इस दौरे पर 5 वन डे मैच और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 22 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी - 20 में भारत का पलड़ा है भारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी - 20 में भारत का पलड़ा है भारी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2016 • 03:44 PM

12 जनवरी 2016 से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत हो रही है। भारत इस दौरे पर 5 वन डे मैच और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 22 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला गया था। इस मुकालबे में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन से जीत हासिल करी थी। आइए नजर डालते हैं टी-20  क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड्स पर....

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2016 • 03:44 PM

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक केवल 9 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने पांच और ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में जीत हासिल करी है।

Trending

सर्वोच्च स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर 202/4 जो उसने 10 अक्टूबर 2013 को राजकोट में बनाया था।

भारत के खिलाफ टी-20 में ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 201/7 है जो उसने 10 अक्टूबर 2013 को राजकोट में बनाया था।

सबसे कम स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में भारत का सबसे कम स्कोर 74 रन हैं जो उसने 1 फरवरी 2008 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बनाया था।

भारत के खिलाफ टी-20 में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर 86 रन है जो उसने 30 मार्च 2014 को ढाका में बनाया था।

रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

30 मार्च 2014 को ढाका में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराया था।

7 मई 2010 को ब्रिजटाउन में खेले गए टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से हराया था।

सर्वाधिक रन

युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। युवी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों में 247 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी-20 ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 187 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी-20 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम है। 10 अक्टूबर 2013 को राजकोट में फिंच ने 89 (52 गेंदों) रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है।  7 मई 2010 को ब्रिजटाउन में रोहित ने 46 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी।

सबसे सफल कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं जबकि 4 मैच हारे हैं। धोनी का जीत प्रतिशत 55.55 रहा है।

जॉर्ज बेली ने भारत के खिलाफ पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते है 3 मैच हारे हैं।

सौरव शर्मा (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement