भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कल यानि 8 अक्तूबर के दिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करने वाली है। इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों ने तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली थी जिसमें मेन इन ब्लू ने कंगारू टीम को 2-1 से हराया था ऐसे में कंगारू टीम उस हार का बदला लेने के लिए भी बेताब होगी।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक ही चिंता का विषय है और वो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं क्योंकि उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। शुभमन इस समय डेंगू से पीड़ित हैं लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये कहा है कि अभी भी शुभमन पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए, सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड चोट के कारण प्रतियोगिता के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे ऐसे में डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।
इस मैच में दोनों ही टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं जिन पर फैंस की निगाहें होंगी। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि दोनों टीमों के कौन से खिलाड़ी इस मैच में कौन-कौन से कीर्तिमान बना सकते हैं।