India vs Australia WTC Final Preview: टेस्ट चैंपियन के ताज के लिए होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, (Image Source: Twitter)
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 12 जनू को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 की Cycle में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेबल में टॉप पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 में जीत और 3 हार मिली और 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस अहम मुकाबले के लिए डेविड वॉर्नर को भी टीम में चुना है। भारत के खिलाफ इस साल की शुरूआत में ही टेस्ट सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहले दो टेस्ट के बाद चोटिल होकर वह सीरीज से बाहर हो गए थे।