विराट कोहली-रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,डे-नाइट टेस्ट में बना सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स भी
भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं,आइए जानते हैं।
बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन
Trending
विराट कोहली 32 रन बनाते ही बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे। कोहली ने 52 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 4968 रन बनाए हैं। अब तक ग्रीम स्मिथ,एलन बॉर्डर, रिकी पॉटिंग,क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज कप्तानों ने इससे पहले ये कारनामा किया है।
एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
अगर भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट मैच जीत जाती है तो विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में एलन बॉर्डर को पछाड़ देंगे। फिलहाल दोनों 32-32 जीत के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा के 400 इंटरनेशनल छक्के
रोहित शर्मा अगर इस मैच में 2 छक्के मार लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534 छक्के) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 छक्के) ही ये कारनामा कर पाए हैं।