IND vs ENG 1st Test: बुमराह, पंत और रूट इतिहास रचने की दहलीज पर,भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test Stats Preview: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और जो रूट समेत कई खिलाड़ियों के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक खेले गए 19 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में जायसवाल 202 रन बनाने में कामयाब होते हैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 40-40 पारियों में यह कारनामा किया था।