IND vs ENG: रोहित-रूट से लेकर स्टोक्स और अश्विन तक इतिहास रचने की दहलीज पर, हैदराबाद टेस्ट में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड
India vs England 1st Test Stats Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार यह...
सौरव गांगुली को पछाड़ने से रोहित 14 रन दूर
रोहित अगर 14 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ जाएंगे। रोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 467 मैच की 489 पारियों में 18420 रन बनाए हैं, वहीं गांगुली के नाम 421 मैच की 485 पारियों में 18433 रन दर्ज हैं। फिर उनसे आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ राहुल द्रविड़ र जाएंगे।
Trending
धोनी से आगे निकल सकते हैं रोहित
रोहित दो छक्के जड़ते ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 78 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित के नाम 54 टेस्ट की 92 पारियों में 77 छ्कके दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग (91) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
अश्विन के 500 विकेट
रविंचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 10 विकेट की दरकार है। भारत के लिए सिर्फ अनिल कुंबले ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
जडेजा के 550 विकेट
रविंद्र जडेजा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट चाहिए। भारत के लिए अनिल कुंबले, आर अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
बेन स्टोक्स के 300 विकेट
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 3 विकेट हासिल करते ही इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
तेंदुलकर को पछाड़ने के करीब रूट
जो रूट अगर इस मैच में 10 रन बना लेते हैं तो भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। रूट ने 25 टेस्ट की 45 पारियों में 55.86 की औसत से 2526 रन बनाए हैं, वहीं सचिन ने नाम 32 टेस्ट की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन पूरे करने के लिए 169 रनों की दरकार है। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में कोई खिलाड़ी इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है।
Also Read: Live Score