ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के नाम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उनके नाम एक टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा न्यूनतम स्ट्राइक रेट दर्ज हो गया।
दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन इस मैच में 52 गेंद खेलकर मात्र 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने अपना खाता 24वीं गेंद पर खोला था। वो जब तक क्रीज पर रहे तब तक भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते रहे। इसी के साथ उनके नाम एक टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा न्यूनतम स्ट्राइक रेट दर्ज हो गया।
Least SR by Australian batter in a Test Inning
— (@Shebas_10dulkar) November 22, 2024
(min 50 balls)
3.84 - M Labuschagne v IND (2 off 52 in 2024)*
4.08 - Steve O'Keeffe v SL (4 off 98 in 2016)
5.66 - Murray Bennett v WI (3* off 53 in 1984)#INDvsAUS pic.twitter.com/yopDLln3YG
टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 49.4 ओवर में पहले ही दिन 150 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 67 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए है और वो भारत के स्कोर से अभी भी 83 रन पीछे है। 147 साल के इतिहास में ये पहली बार देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं।