India vs England 1st Test Stats Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। बता इस मुकाबले में भारतीय टीम बिना विराट कोहली के उतरेगी, जो निजी कारणों के चलते पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हैदराबाद मे कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
सौरव गांगुली को पछाड़ने से रोहित 14 रन दूर
रोहित अगर 14 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ जाएंगे। रोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 467 मैच की 489 पारियों में 18420 रन बनाए हैं, वहीं गांगुली के नाम 421 मैच की 485 पारियों में 18433 रन दर्ज हैं। फिर उनसे आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ राहुल द्रविड़ र जाएंगे।