Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड - जानें कैसा हैं इन दोनों देशों के बीच का टेस्ट रिकॉर्ड?

भारत में आखिरकार कोरोना का प्रकोप थोड़ा थमने के बाद लगभग एक साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी जहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले

Advertisement
India vs England Head To Head Test Records in Hindi
India vs England Head To Head Test Records in Hindi (Cricketnmore.)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jan 16, 2021 • 12:43 AM

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए आजतक के सभी टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर 

भारत और इंग्लैंड के बीच इतिहास में आजतक कुल 33 सीरीज खेली गई है जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इन सीरीजों में इंग्लैंड को 19 तो वहीं भारत को सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई है। 4 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। 

अगर बात करे इस दौरान हुए कुल मैचों की तो दोनों टीमों के बीच कुल 122 मुकाबले हुए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम को 47 में जीत मिली है और भारत ने 26 मैचों जीतने में सफलता पाई है। इसके अलावा 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

कुल मैच - 122 

इंग्लैंड - 47 

भारत - 26 

ड्रॉ - 49 

India in England 2018 Test

Shubham Shah
By Shubham Shah
January 16, 2021 • 12:43 AM

दोनों टीमों के बीच साल 2018 में आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज खेली गई थी। 5 मैचों की इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 4-1 से हराया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर एकमात्र मैच में जीत हासिल की।

भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 दौरे की शुरुआत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी जिसका पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे तो वहीं बचे हुए अन्य दो मैचों का आयोजन अहमदाबाद में होगा। दिलचस्प बात यह है कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मुकाबला होगा। 

Trending

  • पहला टेस्ट (चेन्नई): 5 -9 फरवरी
  • दूसरा टेस्ट (चेन्नई): 13-17 फरवरी 
  • तीसरा टेस्ट (अहमदाबाद): 24-28 फरवरी(डे-नाइट टेस्ट)
  • चौथा टेस्ट (अहमदाबाद): 4-8 मार्च

भारत-इंग्लैंड 2021 टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहा खेले जाएंगे

Advertisement


Advertisement