भारत बनाम इंग्लैंड - जानें कैसा हैं इन दोनों देशों के बीच का टेस्ट रिकॉर्ड?
भारत में आखिरकार कोरोना का प्रकोप थोड़ा थमने के बाद लगभग एक साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी जहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले
इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत
भारत को अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने के लिए 20 साल का इंतजार करना पड़ा। साल था 1952 का और तब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई। सीरीज की शुरुआत के तीन मैच ड्रॉ रहें और इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। कानपूर के ग्रीन पार्क में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और अंग्रेजों ने इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की।
Trending
India vs England 1952 Test" src="https://img.cricketnmore.com/uploads/article/india-s-first-test-victory1.jpg" style="border-style:solid; border-width:1px; margin:1px" />
लेकिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने पलटवार किया और विजय हजारे की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाते हुए मैच को पारी और 8 रनों से अपने नाम किया। यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ। दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।
इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट जीत
साल 1971 में भारतीय टीम अजित वाडेकर की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर गई। यह दौरा भारत के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा गया क्योंकि यह पहला मौका था जब भारत ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर खेला गया दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा।
India vs England 1971 Test Victory" src="https://admin.cricketnmore.com/assets/uploads/2021/01/India-vs-England-1971-Test-Victory-lg.jpg" style="border-style:solid; border-width:1px; margin:1px" />
लेकिन भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर खेले गए सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से पटखनी दी और अंग्रेजों को उन्हीं के सरजमीं पर हराकर पूरे भारत को गौरांवित महसूस कराया। भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।