टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को होगा। सीरीज का दूसरा मैच 14, तीसरा 16, चौथा 18 और पांचवां तथा अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनती शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे से होगी।
इस सीरीज के बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें इशान किशन, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया राहुल तेवतिया और मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है।
उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है, जो आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है।