Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा- केएल राहुल ने पांचवें T20I में रचा इतिहास, बने 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार (2 फरवरी) माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 03, 2020 • 11:54 AM
India vs New Zealand 5th T20I Stats Highlights
India vs New Zealand 5th T20I Stats Highlights (IANS)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार (2 फरवरी) माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने, आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रनों के की पारी

Trending


रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।रोहित ने के नाम इस फॉर्मेट में 25 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली हैं। जिसमें 21 बार अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक 24 अर्धशतक लगाए हैं। 


एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल ने एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 पारियों में दो अर्धशतकों के दम पर 224 रन बनाए। 


घर में सबसे ज्यादा हार

न्य़ूजीलैंड क्रिकेट टीम घर में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच हारने में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की इस फॉर्मेट मे अपने घर में खेले गए 59वें मैच में 23वीं हार है। कीवी टीम के खिलाफ श्रीलंका की टीम में अपनी सरजमीं पर 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच हारे हैं। 


बतौर जोड़ी सबसे तेज 1000 पार्टनरशिप रन

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन की पार्टनरशिप भी पूरी कर ली। दोनों ने 18 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement