Advertisement

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड, देखें आंकड़ों का आइना

16 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 21 फरवरी से वैलिंग्टन में होगी। इस सीरीज में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 120 पॉइंट्स दांव पर होंगे।...

Advertisement
India vs New Zealand Test Records
India vs New Zealand Test Records (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2020 • 03:50 PM

16 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 21 फरवरी से वैलिंग्टन में होगी। इस सीरीज में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 120 पॉइंट्स दांव पर होंगे। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल भारत  360 पॉइट के साथ पहले नंबर और न्यूजीलैंड 60 पॉइट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2020 • 03:50 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने विदेशी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में ही जीती थी। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा रहा है रिकॉर्ड

Trending


जीत औऱ हार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 58 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने 21 औऱ न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 26 मैच ड्रॉ और 1 रद्द हुआ है। 


सबसे बड़ी जीत

भारत ने नवंबर 2010 में नागपुर में केले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रनों से हराया था।


सबसे ज्यादा रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं। द्रविड़ ने 15 मैचों की 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1659 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 222 रन रहा है।


सबसे बड़ी पारी

दोनों के बीच इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी ब्रैंडन मैकुलम ने खेली है। मैकुलम ने फरवरी 2014 में भारत के खिलाफ वैलिंग्टन टेस्ट मैच में 559 गेंदों में 302 रन की पारी खेली थी।


सबसे ज्यादा विकेट

दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रिचर्ड हैडली हैं। हैडली ने 14 मैचों की 24 पारियों में 65 विकेट चटकाए हैं।  
 

Advertisement

Advertisement