Cricket Image for WTC Final: भारत-न्यूजीलैंड के महामुकाबले में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, विराट इतिहास (Image Source: Cricketnmore)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 12 टेस्ट जीते हैं, जबकि 26 ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। दोनों के बीच इस महामुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर।
निकलेंगे धोनी से आगे
विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान यह उनका 61वां मुकाबला होगा। वह इस मामले में धोनी को पछाड़गे, जिन्होंने 60 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है।