India vs Pakistan Asia Cup Flashback: जब भारत ने 42.1 ओवर में बनाए 300 रन, सहवाग-रैना बने थे पाकिस्त (Image Source: Google)
India vs Pakistan Asia Cup: वैसे तो एशिया कप के दौरान कई बेहतरीन पारी खेली हैं बल्लेबाजों ने पर जब कुछ टॉप चुनने की बात आए तो जानकार वीरेंद्र सहवाग के शानदार 119 को जरूर चुनते हैं। ये एशिया कप 2008 की बात है। तब 50 ओवर वाले मैच खेलते थे इसमें। उसी मैच में हालांकि शोएब मलिक ने भी 125* बनाए पर वे चर्चा में पीछे रह गए- साथ में मैच भी भारत ने जीता।
पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को, कह सकते हैं कि, पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। सहवाग उस दिन प्राइम टच में थे।
पाकिस्तान के विरुद्ध ,भारत के मैच हमेशा हॉट-सेलर होते हैं और उस दिन भी दर्शक एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद में स्टेडियम आए थे और उन्हें दो शतक देखने को मिले ।