रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़कर बनाए 4 महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा (नाबाद 117) ने दमदार शतक और अंजिक्य रहाणे (83) की शानदार पारी के दम पर भारत ने रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के
विराट कोहली ने सनथ जयसूर्या को पछाड़ा
विराट कोहली ने आज 9 रन बनाते ही श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को सबसे ज्यादा इंटरनेशन रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम अब 21,034 रन है तो वही जयसूर्या के नाम 21,032 रन दर्ज है। हालांकि अपने पारी में वो सिर्फ 12 रन ही बना पाए।
Trending
रोहित शर्मा ने की खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2019 में अभी तक कुल 9 शतक लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के मामले में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ तथा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर की बराबरी कर ली है।
सुनील गावस्कर के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर
रोहित शर्मा बतौर भारतीय ओपनर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सुनील गावस्कर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए है। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 3 शतक जमा लिए है तो वहीं यह कारनामा पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने एक बार नहीं बल्कि 3 बार किया है। सबसे पहले उन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 4 शतक, 1978-79 में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में 4 शतक तो वहीं 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 3 शतक जमाये थे।
शुभम शाह