Kamran Ghulam ने की शर्मनाक हरकत! LIVE MATCH में कगिसो रबाडा और काइल वेरिन को दी गंदी गाली; देखें VIDEO
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान गुलाम ने कगिसो रबाडा और काइल वेरिन से पंगा लेते हुए उन्हें गंदी गाली दी।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK Test) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम को महज़ 211 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसी बीच मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से भिड़ते नज़र आए और यहां उन्होंने विपक्षी खिलाड़ियों को गंदी गाली भी दी।
दरअसल, ये पूरी घटना पाकिस्तान की इनिंग के 31वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर कगिसो रबाडा कर रहे थे। जब वो ओवर की चौथी बॉल डालने दौड़े, इसी बीच कामरान गुलााम ने उन्हें रोक दिया। दरअसल, ये पाकिस्तानी खिलाड़ी साइड स्क्रीन पर हो रही कुछ हलचल के कारण परेशान था।
Trending
कगिसो रबाडा अपने रनअप के बीच रुके थे ऐसे में उन्हें भी ये पसंद नहीं आया। ऐसे में रबाडा का रिएक्शन देख कामरान गुलाम अपना आपा खो बैठे और उन्होंने साउथ अफ्रीकी बॉलर को अंग्रेजी में गंदी गाली थी। ये सब यहां पर नहीं रुका। रबाडा से बदतमीजी करने के बाद कामरान गुलाम ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर काइल वेरिन से भी पंगा लिया और उन्हें भी अंग्रेजी में गंदी गाली दी। यही वजह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Kamran Ghulam said "F**K YOU" to Rabada and Verreynne.
— (@MarkramBot) December 26, 2024
Funny how all this aggression is coming from a team ranked No. 7, struggling on the points table, while South Africa is cruising at No. 3, soon to be No. 2 and eyeing the WTC final. Be in your limit Pakistan.#SAvPAK pic.twitter.com/KVcnaAdSgA
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में कामरान गुलाम ही पाकिस्तान के लिए पहली इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 71 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। इसके दम पर पाकिस्तान ने जैसे तैसे 57.3 ओवर का सामना किया और स्कोरबोर्ड पर 211 रन लगा दिये। हालांकि जो भी मैदान पर हुआ उसके लिए गुलाम को आईसीसी से सजा मिलती है या नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।