India vs South Africa: विराट कोहली और रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब,कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पा (Image Source: AFP)
India vs South Africa Stats Preview: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का अपना तीसरा मैच पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान औऱ नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत की नजरें साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते है उनके बारे में।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
दो अर्धशतक जड़ चुके कोहली अगर इस मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पहले नंबर पर महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं। कोहली 989 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

