India vs South Africa: विराट कोहली और रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब,कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है ये कारनामा
India vs South Africa Stats Preview: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का अपना तीसरा मैच पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान औऱ नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत की नजरें...
India vs South Africa Stats Preview: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का अपना तीसरा मैच पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान औऱ नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत की नजरें साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते है उनके बारे में।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
Trending
दो अर्धशतक जड़ चुके कोहली अगर इस मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पहले नंबर पर महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं। कोहली 989 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली बिना आउट हुए 144 रन बना चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के
रोहित शर्मा अगर 5 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक सिर्फ क्रिस गेल (553) ने ही यह कारनामा किया है।
रोहित तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का मौका
रोहित अगर 64 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 35 मैच में 965 रन बनाए हैं, वहीं गेल के नाम 33 मैच में 965 रन दर्ज है।
50 कैच
विराट कोहली एक कैच पकड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में 50 कैच लेने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 57 छक्के पकड़े हैं।
हार्दिक पांड्या के 3000 रन
Also Read: Today Live Match Scorecard
हार्दिक पांड्या को 3000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 53 रनों की दरकार है।