भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच रविवार (6 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 133 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 64 और वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच टाई और चार मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 58वां बार टक्कर हुई है, जिसमें भारतीय टीम ने 29 और वेस्टइंडीज ने 28 में जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा है।
1. विराट कोहली अगर शतक जड़ लेते हैं तो वह वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सबसे आगे निकल जाएंगे। फिलहाल वह पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। कोहली ने 8 पारियों में 9 शतक जड़े हैं, वहीं तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक अपने नाम किए हैं।
2. सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली भारत में अपने 5000 वनडे रन पूरे कर लेंगे।