Rohit Sharma (Google Search)
5 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (6 दिसंबर) से यहां राजीव गांधी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे,आइए जानते हैं।
रोहित शर्मा के 400 इंटरनेशनल छक्के
रोहित शर्मा इस मुकाबले में एक छक्का मार लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534 छक्के) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 छक्के) ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा कर पाए हैं।



