Indian Cricket Team (Twitter)
3 सितंबर,नई दिल्ली । जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 257 रनों के विशाल अंतर से मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले में 5 रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं।
पहली बार हुआ ऐसा
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब एक पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोटिल होकर डैरन ब्रावो मुकाबले से बाहर हो गए थे। जिसके बाद जेरमाइन ब्लैकवुड को सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में मौका मिला। इस तरह से वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की।