Mohinder Amarnath (Google Search)
दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रन बनाना आसान नहीं होता, खासकर जब वो टेस्ट मैच हों। हालांकि ऐसे कई परिपक्व बल्लेबाज हुए जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच में शतक जमाया हैं। ऐसे में आइये जानते है टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज।
मोहिंदर अमरनाथ
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ ऑस्ट्रेलिया में नंबर 3 पर बल्लेबाज करते हुए शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने साल 1977 में पर्थ के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार साल 1986 में सिडनी के मैदान पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। उन्होंने दूसरी पारी में 100 रनों की पारी खेली।


