Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL: ऑरेंज कैप पर रहा है विदशी खिलाड़ियों का कब्जा, सिर्फ 3 बार ही आयी है भारतीय बल्लेबाजों के हाथ

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल भले ही पूरी तरह से भारतीय लीग मानी जाती है लेकिन हर साल अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करे तो इसमें विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। आज तक कुल 12

Shubham Shah
By Shubham Shah September 18, 2020 • 09:51 AM
IPL Orange Cap Winners List
IPL Orange Cap Winners List (Google Search)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल भले ही पूरी तरह से भारतीय लीग मानी जाती है लेकिन हर साल अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करे तो इसमें विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। आज तक कुल 12 आईपीएल सीजन खेले जा चुके है जिसमें सिर्फ बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap Winners) पर कब्जा किया है तो वहीं विदशी बल्लेबाजों ने 9 बार ऑरेंज कैप अपने नाम करने में कामयाब रहे है।

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शॉन मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 616 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया।

Trending


चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन  आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा 572 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप के हकदार बने।

साल 2010 में आईपीएल के तीसरे सीजन में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने उस साल मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में कुल 618 रन बनाएं जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया। 

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से 608 रन तथा पांचवें सीजन में 733 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया।

साल 2013 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल हसी ने 733 रन, 2014 आईपीएल में भारत के रोबिन उथप्पा ने केकेआर के तरफ से 660 रन तथा 2015 आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 562 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की।

साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट में कुल 973 रन बनाए जो कि एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 

साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए डेविड वार्नर ने फिर से अपनी लाजवाब बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए 641 रन बनाएं और ऑरेंज कैप हासिल की।

2018 आईपीएल में न्यूजीलैंड के कप्तान जो कि सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान थे उन्होंने उस साल 735 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई।

आईपीएल के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए डेविड वार्नर ने फिर एक बार शानदार बल्लेबाजी की और उस सीजन में 692 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप जीते


Cricket Scorecard

Advertisement