एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना है। ऐसे में फैंस के लिए आने वाले दिन काफी मनोरंजक होने वाले हैं। वहीं, पाकिस्तानी टीम के लिए आगामी एशिया कप आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उन्हें एक बार फिर से विराट कोहली की चुनौती से पार पाना होगा। विराट कोहली ने एशिया कप 2023 से पहले अच्छी तरह से आराम भी कर लिया है और अब वो पिछली बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में फ्रेश होकर आएंगे।
विराट कोहली से बाकी टीमों को इसलिए भी डरने की जरूरत है क्योंकि एशिया कप में विराट का बल्ला जमकर रन उगलता है और इसका नमूना हम एशिया कप 2022 में देख चुके हैं। वनडे क्रिकेट में 275 मैचों में 57.32 की औसत से 46 शतक और 65 अर्द्धशतक के साथ विराट ने 12,898 रन बनाए हैं लेकिन एशिया कप में विराट का औसत और भी बेहतर हो जाता है।
एशिया कप में विराट कोहली का प्रदर्शन (वनडे फॉर्मैट)