India's Greatest Test Victory ()
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को मिली अविश्वसनीय जीत को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जाता है। भारतीय टीम ने फॉलोऑन मिलने के बावजूद भी इस मुकाबले में 171 रनों से जीत हासिल की थी। 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत के बाद ऐसा तीसरा बार हुआ था,जब किसी टीम ने फॉलोऑन मिलने के बाद जीत हासिल की थी।
इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार 16 टेस्ट मैच जीते थे,जो कि एक रिकॉर्ड है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव वॉ (110) और मैथ्यू हेडन (97) की शानदार पारियों के दम पर 445 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ग्लेन मैक्ग्राथ की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 171 रनों पर ढेर हो गई।