लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| आज ही के दिन (25 जून), 36 साल पहले, भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी को पहली बार उठाया था और नई बादशाहत का ऐलान किया था। कपिल देव की कप्तानी वाली टीम, जो वर्ल्ड कप में किसी की नजरों में तक नहीं थी, उसने फाइनल में उस समय की दिग्गज टीम और दो बार की वर्ल्ड विजेता वेस्टइंडीज को फाइनल में मात दे सभी को हैरान कर दिया था।
इस समय भी इंग्लैंड में वर्ल्ड कप चल रहा है और विराट कोहली की कप्तानी वाली मौजूदा भारतीय टीम के लिए 1983 की जीत प्ररेणा का काम कर सकती है।
भारत ने फाइनल में वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाने उतरी वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। यह हाल उस वर्ल्ड कप की मौजूदा विजेता विंडीज का तब हुआ था जब उसने पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को महज 183 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन मदन लाल (3-31), मोहिंदर अमरनाथ (3-12) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 140 रनों पर ही ढेर कर वर्ल्ड विजेता की ट्रॉफी उठाई थी।