Advertisement

HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास

भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं। बहुत कम उम्र में ही शुभमन ने क्रिकेट की बारीकियों को सिख अंडर 19 क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। आइये उनके जन्मदिन के

Advertisement
शुभमन गिल
शुभमन गिल (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2018 • 11:21 AM

है ऐसा अंधविश्वास

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2018 • 11:21 AM

शुभमन गिल अपने हर मैच के दौरान मैदान पर अपने साथ लाल रुमाल रखते हैं। उनका मानना है कि लाल रुमाल रखने से वो मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। एक बार अंडर 16 मैच के दौरान उनके पास सफेद रुमाल था और उन्होंने उस मैच में शानदार शतक लगाया। बाद में उनकों ऐसा लगा कि ये रुमाल बहुत जल्द गंदा हो जाते हैं। अगले मैच में वो अपने साथ सफेद की जगह लाल रुमाल लेके आये और मैच में एक बार फिर शानदार शतक लगाया, तब से वो अपने साथ लाल रुमाल रखना नहीं भूलते। 

Trending

यूथ वनडे मैचों में बनाया है यह रिकॉर्ड

शुभमन गिल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनका बल्लेबाजी औसत यूथ वनडे मैचों में 100 के ऊपर हैं। उनके नाम 15 पारियों में 104.45 की बेहतरीन औसत से 1149 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।

इस दों क्रिकेटरों को मानते है अपना हीरो

शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया कि उनके पसंदीदा क्रिकटर्स कोई और नहीं बल्कि सदी के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान में सबसे सर्वश्रेष्ठ विराट कोहली है। उन्होंने कहा कि "जब से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया है तब से सचिन एक लेजेंड रहे हैं और आगे भी रहेंगे। विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि "विराट जैसे प्रैसर हैंडल करते है वो काबिलेतारीफ है और वर्तमान में उनके जैसा बल्लेबाज पूरे विश्व में नहीं हैं।

वर्ल्ड कप के हीरो

इस साल की शुरूआत में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में शुभमन ने अहम रोल निभाया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

Advertisement


Advertisement