Advertisement

HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास

भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं। बहुत कम उम्र में ही शुभमन ने क्रिकेट की बारीकियों को सिख अंडर 19 क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। आइये उनके जन्मदिन के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2018 • 11:21 AM
Advertisement

स्कूल वालों ने भी की मदद

शुभमन दिन में 5-6 घंटे प्रैक्टिस करते थे, ऐसे में में वो बहुत कम ही स्कूल जाया करते थे। बावजूद इसके उनके स्कूल वाले उन्हें अटेंडेंस दे दिया करते थे। प्रैक्टिस के अलावा शुभमन अपने खान पान, जिम , योगा और अच्छी नींद पर भी ध्यान देते थे। साल 2014 में जब उन्होंने पंजाब के लिए अंडर16 स्टेट डेब्यू किया तो उन्होंने पहले ही मैच दोहरा शतक जड़ा।

Trending


इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ किया ये कमाल

घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शुभमन का चयन भारतीय अंडर 19 की टीम में हुआ जहां इंग्लैंड की अंडर19 टीम ने भारत का दौरा किया। शुभमन ने उस सीरीज की 4 पारियों कुल 351 रन बनाए  और उन्हें "मैन ऑफ दी सीरीज" के खिताब से नवाजा गया।  बाद में जब भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड के दौरा किया तब वो फिर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें। उन्होंने उस सीरीज में 4 पारियों में कुल 278 रन बनाएं थे।

(SHUBHAM SHAH)



Cricket Scorecard

Advertisement