सौरव गांगुली के जन्मदिवस पर जानिए ऐसी मजेदार घटनाएं जिसके कारण वो बने भारतीय क्रिकेट के 'दादा'
भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली वो शख्सियत हैं जिसने भारतीय टीम में जोश भरा और राह दिखाया कि विदेशी सरजमीं पर मैच कैसे जीते जाते हैं। कभी हार ना मानने
ये अनोखे रिकॉर्ड बनाने वाले कुछ खिलाड़ियों में शामिल - सौरव गांगुली का नाम वर्ल्ड के ऐसे 5 क्रिकटरों में आता है जिन्होंने अपने करियर में 10,000 रन, 100 से ज़्यादा कैच और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं।गांगुली के साथ इस लिस्ट में ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, सचिन, दिलशान और जयसूर्या के नाम भी शामिल हैं।
साल 2002 में लॉर्ड्स में उतारी टी- शर्ट
Trending
साल 2002 में लॉर्ड्स के मैदान पर गांगुली ने इंग्लैंड को फाइनल में हराने के बाद टीशर्ट को उतारकर हवा में उड़ाकर जश्न मनाया था। गांगुली ने ऐसा कर भारतीय क्रिकेट में आक्रमकता की नई जान फुंक दी थी।