सौरव गांगुली के जन्मदिवस पर जानिए ऐसी मजेदार घटनाएं जिसके कारण वो बने भारतीय क्रिकेट के 'दादा'
भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली वो शख्सियत हैं जिसने भारतीय टीम में जोश भरा और राह दिखाया कि विदेशी सरजमीं पर मैच कैसे जीते जाते हैं। कभी हार ना मानने
ग्रेग चैपल के साथ विवाद - सौरव गांगुली के करियर में कई उतर चढ़ाव आये। लेकिन ग्रेग चैपल के साथ हुआ उनका विवाद सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा। साल 2005 में जब जॉन राइट भारतीय कोच के पद से हटे तब ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल को भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया। उस दौरान गांगुली बल्लेबाजी में अच्छे फॉर्म से नहीं गुज़र रहे थे और चैपल ने उनसे कहा की कप्तान के तौर पर फॉर्म में गिरावट आने से पूरी भारतीय टीम को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।
गांगुली ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर पहले टेस्ट मैच में ही शानदार शतक जमाया और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की चैपल ने उन्हें कप्तानी छोड़ने की बात कही थी। मामला यही नहीं रुका और तब चैपल ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा जिसके बाद ज़िम्बाबवे दौर के बाद ही गांगुली को भारतीय टीम के कप्तानी पद से हटा दिया गया था।
Trending