Advertisement

सनथ जयसूर्या से जुड़ी रोचक बातें

वन डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रीलंका के हरफनमौला सनथ जयसूर्या को अपने विस्टफोक बल्लेबाजी से वन डे क्रिकेट में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं सनथ जयसूर्या से जुड़ी

Advertisement
Interesting Facts and Trivia about Sanath Jayasuri
Interesting Facts and Trivia about Sanath Jayasuri ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2015 • 06:52 AM

वन डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रीलंका के हरफनमौला सनथ जयसूर्या को अपने विस्टफोक बल्लेबाजी से वन डे क्रिकेट में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं सनथ जयसूर्या से जुड़ी कुछ रोचक बातें। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2015 • 06:52 AM

सनथ जयसूर्या से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Trending

# सनथ जयसूर्या का जन्म 30 जून 1969 को साउथ श्रीलंका के मतारा नामक शहर में हुआ था। 

# जयसूर्या ने साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वन डे मैच खेला था और फरवरी 1991 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। 

# सनथ जयसूर्या श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा वन डे मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (463 मैच) और अपने हमवतन महेला जयवर्धने (448  मैच)  के बाद सबसे ज्यादा 443 वन डे मैच खेले हैं। जयसूर्या ने श्रीलंका की तरफ से वन डे क्रिकेट में सबसे अधिक 28 शतक लगाए हैं। 

# जयसूर्या ने शारजहां में भारत के खिलाफ 189 रन की शानदार पारी खेली थी।  यह वन डे क्रिकेट में किसी श्रीलंकन खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। 

# जयसूर्या औऱ उपुल थरंगा के नाम वन डे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की थी। 

# सनथ जयसूर्या ने वन डे क्रिकेट में शेन वॉर्न से अधिक विकेट लिए हैं। 

# साल 1996 में जयसूर्या को विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड और 1997 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। 

# सनथ जयसूर्या भारत के मशहूर डांस रिएलिटी शो “झलक दिखला जा” में भी हिस्सा ले चुके हैं। 

# सनथ जयसूर्या के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है।  जयसूर्या अपने पूरे करियर में 34 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसमें से 10 बार वह पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। 

# जयसूर्या ने अपने वन डे करियर में कुल 270 छक्के मारे हैं। वह वन डे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शाहिद अफरीदी (351) के बाद जयसूर्या दूसरे नंबर पर हैं। 

# वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं।  सचिन तेंदुलकर (2016 चौके) के बाद जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 1500 चौके मारे हैं। 

# जयसूर्या अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वन डे क्रिकेट में 13000 से ज्यादा रन और 300 से अधिक विकेट लिए हैं। 

# साल 2014 में श्रीलंका की टीम ने जब पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था उस समय सनथ जयसूर्या टीम के मुख्य चयनकर्ता थे। 

# सनथ जयसूर्या पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें यूएन (यूनाइटेड नेशंस) ने गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया था। 

# जयसूर्या पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते समय ससंद का हिस्सा रह चुके हैं। 

# वन डे क्रिकेट में जयसूर्या को 47 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। 

# सनथ जयसूर्या ने इंटरनेशनल वन डे मैचों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाए हैं । जिसमें 28 शतक औऱ 68 अर्धशतक शामिल हैं।  इसके अलावा उन्होंने 323 विकेट भी लिए हैं। 

# सनथ जयसूर्या ने टेस्ट मैचों में 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए हैंजिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।  इसके अलावा उन्होंने 98 विकेट भी लिए हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement