Interesting Facts, Trivia About South African Legend Makhaya Ntini (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। एंटीनी ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका के लिए कई मैच जीते बल्कि देश में रंगभेद से ऊपर उठकर हर तरह के क्रिकेटरों के लिए भी दरवाजा खोला।
एक नजर डालते है मखाया एंटिनी के कुछ खास व बड़े रिकॉर्ड पर:
1) एंटिनी का जन्म केप प्रोविंस के डांगी गांव में हुआ था। बॉर्डर क्रिकेट बोर्ड डेवलपमेंट ऑफिसर ने एंटीनी के अंदर क्रिकेट के गुणों को परखा। अधिकारियों ने एंटिनी के अंदर क्रिकेट के लिए उत्साह देखते हुए उन्हें जूता भी दिलवाया।