Interesting Facts, Trivia, And Records About Tymal Mills (Image Source: Google)
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स 12 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। वो वर्तमान में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। 20 साल की उम्र में उन्होंने 90 MPH की ऊपर की गेंद फेंकी है।
एक नजर डालते हैं मिल्स के करियर रिकॉर्ड और कुछ अन्य रोचक तथ्य पर:
1) मिल्स का जन्म ड्यूस्बरी में हुआ है जो इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर पर पड़ता है। उन्होंने मिल्डेनहॉल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है और वही के क्रिकेट क्लब में खेला करते थे।