जंबो अनिल कुंबले के बारे में जाने दिलचस्प बातें ()
भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक महान अनिल कुंबले ने भारतीय स्पिन गेंदबाजी में जो कारनामा किया है वो अविश्वसनिय है। कुंबले ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाया। यही कारण है कि लेग स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में कुंबले का नाम शेन वार्न के बाद आता है। अब जब 16 साल बाद कोई भारतीय टीम इंडिया का हेड कोच बना है तो इस मौके पर आईए जानते हैं अनिल कुंबले से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें..
# अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। अनिल कुंबले के पिता का नाम कृष्णा स्वामी औऱ माता का नाम सरोजा है।
# अनिल कुंबले का सर नेम “कुंबले” उनके परिवार वालो ने उनके पैतृक गांव कुंबला के नाम के आधार पर रखा है।