12 औऱ 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल 2022 की मेगा मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हुई है, जिसके चलते खाली स्लॉट की संख्या 217 हो गई है। ऑक्शन में 48 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं।
ईशान किशन (बेस प्राइस: 2 करोड़)
विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज, विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) पर निश्चित तौर पर मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। 23 साल के किशन ने आईपीएल में अब तक खेले गए 61 मैचों में 136.33 की स्ट्राइक रेट से 1452 रन बनाए हैं। किशन ने मुंबई को आईपीएल 2022 में ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। उस सीजन में किशन ने 57.33 की औसत और 145.76 की शानदार स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे। हालांकि पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और उनके बल्ले से सिर्फ 241 रन ही निकले।



चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे दीपक चाहर स्विंग गेंदबाजी से पावरप्ले में विकेट निकालना और निचले क्रम में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। टीम इंडिया के खेलते हुए भी चाहर ने निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी की है। चाहर साल 2018 में चेन्नई की टीम के साथ जुड़े थे और लगातार चार सीजन शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चेन्नई दो बार चैंपियन बनी, जिमें चाहर ने अहम रोल निभाया।