Advertisement

IPL 2023: 9 मैच बचे और नौ टीमें है टॉप 4 की रेस में, जानें प्लेऑफ क्वालिफिकेशन का पूरा गणित

आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में अभी 9 मुकाबले बाकी है। दिल्ली कैपिटल्स इकलौती टीम है जो टूर्नामेंट से बाहर हुई है और अब तक एक भी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। 9 टीमों के पास क्वालीफाई

Advertisement
IPL 2023: 9 मैच बचे और नौ टीमें है टॉप 4 की रेस में, जानें प्लेऑफ क्वालिफिकेशन का पूरा गणित
IPL 2023: 9 मैच बचे और नौ टीमें है टॉप 4 की रेस में, जानें प्लेऑफ क्वालिफिकेशन का पूरा गणित (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2023 • 11:20 AM

आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में अभी 9 मुकाबले बाकी है। दिल्ली कैपिटल्स इकलौती टीम है जो टूर्नामेंट से बाहर हुई है और अब तक एक भी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। 9 टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है, आइए जानते हैं क्वालिफिकेशन का पूरा गणित।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2023 • 11:20 AM

गुजरात टाइटंस (12 मैच, 16 पॉइंट,नेट रनरेट 0.761), बचे मैच हैदराबाद औऱ बैंगलोर के खिलाफ

Trending

गुजरात की टीम काफी समय से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन प्लेऑफ में अभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। अगर गुजरात अपने अगले दोनों मैच हार जाती है तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 17 पॉइंट तक पहुंचने का मौका होगा। चार टीम गुजरात, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच 16 पॉइंट पर टाई हो सकता है और आखिरी दो स्थान के लड़ाई होगी। टाइटंस का रनरेट फिलहाल काफी अच्छा है, लेकिन अगर टीम हारती है तो उमसें गिरावट आएगी और अगर बड़े अंतर से हारती है तो और नुकसान हो सकता है। 

हालांकि एक जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और टॉप 2 में लीग स्टेज समाप्त करेगी। गुजरात के अलावा मुंबई इंडियंस के पास 18 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है। 

चेन्नई सुपर किंग्स (13 मैच, 15 पॉइंट,नेट रनरेट 0.381), बचा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ

कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के चलते चेन्नई की टीम अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगही पक्की कर लेगी। लेकिन अगर दिल्ली से हार मिलती है तो चेन्नई बाहर भी हो सकती है क्योंकि पांच टीमों के पास 15 पॉइंट्स से ज्यादा हासिल करने का मौका होगा। हालांकि अगर अन्य टीमों के परिणाम चेन्नई के पक्ष में जाते हैं तो वह बिना जीते भी अंतिम 4 में पहुंच सकती है। 

मुंबई इंडियंस (12 मैच, 14 पॉइंट,नेट रनरेट: -0.117) बचे मैच लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ

खराब शुरूआत के बाद मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी की, टीम को पिचले मैच मैच में चार में जीत मिली है। अगर मुंबई आखिरी दो मैच में जीत जाती है तो टीम टॉप 2 में फिनिश करेगी। अगर मुंबई एक मैच हार जाती है तो टीम के 16 पॉइंट होंगे और उन्हें दूसरी टीमों के परिणम पर निर्भर होना पड़ेगा। मुंबई के लिए रनरेट समस्या पैदा कर सकती है। अगर मुंबई दोनों मैच हार जाती है तो क्वालिफिकेशन की राह मुश्किल हो जाएगी। फिर आरसीबी,राजस्थान,पंजाब किंग्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद मुंबई से आगे निकलने का मौका होगा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स ( 12 मैच, 13 पॉइंट, नेट रनरेट: 0.309), बचे मैच मुंबई और केकेआर के खिलाफ

लखनऊ को टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। अगर लखनऊ एक मैच जीत जाती है तब भी नेट रनरेट के दम पर क्वालीफाई करने का मौका होगा, लेकिन दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगा। गुजरात, सुपर किंग्स, मुंबई, आरसीबी और पंजाब किंग्स के के पास 16 या उससे प़ॉइंट तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में अगर लखनऊ दोनों मैच हार जीता है तो बाहर हो जाएगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (12 मैच,12 पॉइंट, नेट रनरेट: 0.166) बचे मैच हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ

आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की, जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और रनरेट -0.345 से 0.166 हो गया है। अगर आरसीबी अपने आखिरी दोनों मैच जीत जाती है तो 16 पॉइंट हो जाएंगे और बेहतरन रनरेट के चलते मुंबई और पंजाब (दोनों टीमों के पास 16 पॉइंट हासिल करने का मौका है) से आगे रहेगी।

हालांकि अगर आरसीबी एक मैच हार जाती है तो इसके 14 पॉइंट होंगे और फिर अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। 

राजस्थान रॉयल्स (13 मैच, 12 पॉइंट, नेट रनरेट: , NRR 0.140) बचे मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ

आरसीबी के खिलाफ मिली करारी हार के बाद राजस्थान का नेट रनरेट 0.633 से 0.140 हो गया है। राजस्थान के पास अभी भी क्वालीफाई करने का मौका है,अगर वह अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है। लेकिन उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। राजस्थान के पास सबसे अच्छा मौका होगा अगर आरसीबी, लखनऊ, पंजाब अपने आखिरी दोनों मैच हार जाती हैं और हैदराबाद अपने दो मैच में से एक हार जाती है। फिर प्लेऑफ की चौथी पोजिशन के लिए राजस्थान की टक्कर होगी कोलकाता से और नेट रनरेट के मामले में संजू सैमसन की टीम बाजी मार लेगी।  

पंजाब किंग्स (12 मैच, 12 पॉइंट,नेट रनरेट: -0.268), बचे मैच दिल्ली और राजस्थान के खिलाफ

पंजाब किंग्स उन छह टीमों में से एक है जो 16 या उससे ज्यादा पॉइंट पर समाप्त कर सकती है, ऐसे में टीम टॉप 4 में फिनिश करने की रेस में हैं। हालांकि उन्हें दूसरी टीमों की मदद भी चाहिए होगी और साथ ही बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे, क्योंकि रनरेट के मामले में टीम की हालत खराब है। अगर पंजाब एक मैच हारती है तो एक स्थान के लिए उसकी टक्कर चार टीमों से हो सकती है।  

कोलकाता नाइट राइडर्स (13 मैच, 12 पॉइंट, नेट रनरेट: -0.256) बचा मैच लखनऊ के खिलाफ

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। 14 पॉइंट के साथ टॉप 4 में फिनिश करने का कोलकाता का मौका बन सकता है। कोलकाता को अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी की तीन से ज्यादा टीम 14 पॉइंट से आगे ना जाए। अगर लखनऊ अपने दोनों मैच हार जाती है और आरसीबी या पंजाब किंग्स अपने बचे मैचों में से एक हार जाती है दो से चार टीम के बीच 14 पॉइंट के साथ आखिरी स्थान की टक्कर होगी। जिसमें रनरेट खेल में आएगा और कोलकाता का रनरेट अभी -0.256 है और इसे सुधारने के लिए उसके पास एक मौका बचा है।

सनराइजर्स हैदराबाद ( 11 मैच, पॉइंट 8, नेट रनरेट: -0.471), बचे मैच गुजरात, बैंगलोर औऱ मुंबई के खिलाफ

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल 8 पॉइंट के साथ नौंवे स्थान पर हैं। हैदराबार अकेली टीम के जिसके तीन मैच बचे हैं। हैदराबाद को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे तब उसके 14 पॉइंट हो जाएंगे और उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आखिरी दोनों मैच जीत जाती है तो लखनऊ, गुजरात और चेन्नई की टीम 14 से ज्यादा पॉइंट पर समाप्त करेंगी। वहीं मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और हैदराबाद के पार 14 पॉइंट पर फिनिश करने का मौका होगा। ऐसे में एक स्थान के लिए तीनों टीम के बीच टक्कर होगी। वहीं अगर लखनऊ अपने आखिरी दोनों मैच हार जीता है तो आखिरी स्थान के लिए हैदराबाद, पंजाब और कोलकाता के बीच टक्कर होगी। ऐसे में रनरेट अहम होगा, इसलिए हैदराबाद को अपने मुकाबले बड़े अंतर से जीतने पड़ेगी क्योंकि उसका रनरेट -0.471 है।  

Also Read: IPL T20 Points Table


 

Advertisement

Advertisement