आईपीएल ऑक्शन 2020 का आगाज 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाला है। आपको बता दें कि इस बार के ऑक्शन में हर किसी की निगाह खासकर आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम पर होगी।
फैन्स ये देखना चाह रहें हो कि क्या आरसीबी की टीम इस बार के ऑक्शन में किन - किन खिलाड़ियों पर विश्वास के साथ पैसे खर्च करेगी तो वहीं दूसरी ओर मुबंई इंडियंस की टीम भी रणनीति के तहत ही ऑक्शन में उतरेगी। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिसे ऑक्शन में खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम और मुंबई इंडियंस की टीम एड़ी चोटी का जोर लगा सकती है।
इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के छोटो फॉर्मेट के कप्तान मॉर्गन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाल के समय में इयोन मॉर्गन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में इयोन मॉर्गन ने 5 मैच में 192 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.93 का रहा था।
इतना ही नहीं अबू धाबी में खेले गए टी-10 लीग में भी इयोन मॉर्गन ने कमाल किया। अबू धाबी टी-10 लीग में उनका स्ट्राइक रेट 186.17 का रहा। यानि इयोन मॉर्गन आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के नजर में होंगे। यानि आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम इयोन मॉर्गन पर दांव खेलने के लिए तैयार रह सकते हैं।
क्रिस लिन
रॉबिन उथप्पा
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम भी रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी पर बोली लगा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य कुमार यादव और इशान किशन के अलावा कोई भी घरेलू क्रिकेट का खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के पास नहीं है। ऐसे में अनुभव को देखते हुए रॉबिन उथप्पा पर रणनीति खेल सकती है।