IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। 2008 में शुरू हुई दुनियी की इस सबसे अमीर टी-20 लीग
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। 2008 में शुरू हुई दुनियी की इस सबसे अमीर टी-20 लीग में कई टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिल में खास जगह बनाई है। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
Trending
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। मुंबई ने 203 मैच खेले हैं ,जिसमें उसे 118 में जीत और 81 मैचों में हार मिली है। जबकि 4 मैच टाई रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।ॉ
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 179 मैच खेले हैं, जिसमें 106 में जीत और 71 में हार मिली है। जबकि एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। चेन्नई आईपीएल में दो साल तक बैन रही थी।