कौन बनेगा करोड़पति में सवाल 50 लाख रुपये का, जवाब लगभग 200 साल पुराने क्रिकेट मैच से है (Image Source: Twitter)
केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के इस सीजन में 50 लाख रुपये के लिए एक सवाल पूछा गया- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू पर दोहरा शतक (200) बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन थे?
ऑप्शन थे: आर्थर श्रूसबरी, डब्ल्यूजी ग्रेस, डग इनसोल और टॉम मार्सडेन
हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी ने लाइफ लाइन में ऑडियंस पोल को चुना और उसमें सबसे ज्यादा वोट डब्ल्यूजी ग्रेस के लिए थे। बहरहाल प्रतियोगी ने कोई जोखिम नहीं उठाया और 25 लाख रुपये के इनाम के साथ शो क्विट कर दिया।