Advertisement

VIDEO: वानखेड़े में कोहली-बुमराह की मस्ती, ओवर के बीच हुई हल्की धक्का-मुक्की

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बैंगलोर के मुकाबले के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच मजेदार मस्ती देखने को मिली। बुमराह के स्पेल के दौरान कोहली ने उन्हें हल्का सा शोल्डर पुश दिया।

Advertisement
 VIDEO: वानखेड़े में कोहली-बुमराह की मस्ती, मैच के बीच हुई हल्की धक्का-मुक्की
VIDEO: वानखेड़े में कोहली-बुमराह की मस्ती, मैच के बीच हुई हल्की धक्का-मुक्की (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 07, 2025 • 10:15 PM

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बैंगलोर के मुकाबले के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच मजेदार मस्ती देखने को मिली। बुमराह के स्पेल के दौरान कोहली ने उन्हें हल्का सा शोल्डर पुश दिया, जिस पर दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आए। यह लम्हा फैंस के बीच वायरल हो गया, क्योंकि मैदान पर ये दोनों स्टार्स आमतौर पर गहरी प्रतिद्वंद्विता में नजर आते हैं। लेकिन इस बार उनका बॉन्ड दिखा बिल्कुल फ्रेंडली।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 07, 2025 • 10:15 PM

वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सिर्फ क्रिकेट का नहीं, इमोशन्स का भी क्लासिक मैच बन गया। दो सबसे बड़े IPL दिग्गज – विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह – आमने-सामने थे, लेकिन माहौल में तनातनी नहीं, बल्कि मस्ती नजर आई।

विराट कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि क्लास परमानेंट होता है। उन्होंने 42 गेंदों में 67 रन बनाए और हार्दिक पांड्या का शिकार बनने से पहले टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरी ओर, ये मैच खास इसलिए भी था क्योंकि जसप्रीत बुमराह की IPL में वापसी हुई थी। जनवरी के बाद ये उनका पहला मुकाबला था।

लेकिन असली हाइलाइट बना मैच के 11वें ओवर का एक मज़ेदार पल। जब बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे थे, तब विराट कोहली ने मस्ती-मजाक करते हुए उन्हें हल्का सा कंधे पर धक्का मार दिया। ये धक्का भले ही थोड़ा ज़ोरदार दिखा, लेकिन दोनों की मुस्कान ने बता दिया कि ये सब सिर्फ दोस्ताना मज़ाक है।

यहां देखें VIDEO:

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली पारी दमदार रही। विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन ठोके, वहीं रजत पाटीदार ने सिर्फ 32 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आख़िर में विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन जड़ते हुए स्कोर को 221/5 तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट मिले, लेकिन बाकी गेंदबाज़ बुरी तरह पिटे। जसप्रीत बुमराह ने कम रन ज़रूर दिए, मगर कोई विकेट नहीं ले पाए।

टीमें इस मैच के लिए
आरसीबी की प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंपैक्ट सब: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर।
मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट सब: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार और राज बावा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement