वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: जब लसिथ मलिंगा ने कहर बरपाते हुए 4 गेंदों में झटके थे 4 विकेट
2007 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ मुकाबला लसिथ मलिंगा की जादुई गेंदबाजी के लिए आज भी दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच मशहूर है। 28 मार्च साल 2007 को वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम
पारी के 46वें ओवर में मलिंगा ने फिर गेंदबाजी की कमान संभाली। मलिंगा ने ओवर की पहली गेंद पर ही शानदार बल्लेबाज जैक्स कैलिस को 86 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया और अपना हैट्रिक पूरा किया। मलिंगा यहीं नहीं रुके और अगली ही गेंद पर एंटनी को भी आउट किया।
मलिंगा की इस खतरनाक गेंदबाजी के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार उनको 48वें ओवर में जीत मिली। अफ्रीका ने यह मैच 10 गेंद शेष रहते एक विकेट से जीता। यह मैच भले ही साउथ अफ्रीका जीत गयी हो लेकिन इस मैच को आज भी श्रीलंका की मैच में वापसी के लहजे से वर्ल्ड कप के बड़े मैचों में गिना जाता है।
Trending