Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

List Of ODI World Cup Hat-Tricks By Bowlers: वनडे क्रिकेट में अब तक गेंदबाजों ने पचास हैट्रिक ली हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात की जाए तो 11 बार गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।  भारत के

Advertisement
List Of ODI World Cup Hat-Tricks By Bowlers
List Of ODI World Cup Hat-Tricks By Bowlers (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 22, 2023 • 10:53 AM

List Of ODI World Cup Hat-Tricks By Bowlers: वनडे क्रिकेट में अब तक गेंदबाजों ने पचास हैट्रिक ली हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात की जाए तो 11 बार गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 22, 2023 • 10:53 AM
  • भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया था। 
  • श्रीलंका के चमिंडा वास ने वनडे वर्ल्ड कप में पारी की पहली तीन गेंद में हैट्रिक ली थी। वास ने 2003 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में यह कारनामा किया था।   
  • श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 2 हैट्रिक ली हैं।  
  • पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक और साउथ अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी ही वो दो स्पिनर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिल की है।

Ind-Ban

Trending

Also Read: Live Score

आइए जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में

  • चेतन शर्मा (1987 बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर)
  • सकलैन मुश्ताक (1999 बनाम जिम्बाब्वे, द ओवल)
  • चमिंडा वास (2003 बनाम बांग्लादेश, पीटरमैरिट्सबर्ग)
  • ब्रेट ली (2003 बनाम केन्या, डरबन)
  • लसिथ मलिंगा (2007 बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुयाना)
  • केमार रोच (2011 बनाम नीदरलैंड, दिल्ली)
  • लसिथ मलिंगा (2011 बनाम केन्या, कोलंबो)
  • स्टीवन फिन (2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न)
  • जे पी डुमिनी (2015 बनाम श्रीलंका, सिडनी)
  • मोहम्मद शमी (2019 बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन)
  • ट्रेंट बोल्ट (2019 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स)

Advertisement

Advertisement