अभी कई देशों में कोरोनावायरस को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा है। हालांकि इस महामारी में भी कई देश खासा प्रबंध और सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग टी-20 लीग को आयोजित कर क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अगर इन टी-20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कहीं ना कहीं कई देशों के कुछ बड़े खिलाड़ी हैं जो हर देश के टी-20 में लीग में खेलने के लिए तत्पर रहते हैं और अपनी मौजूदगी से वह उस टूर्नामेंट में और उत्साह पैदा करते हैं।
आज हम बात करेंगे वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के चार ऐसे बड़े खिलाड़ियों की जो लगातार अलग-अलग देशों के टी-20 लीग में भाग ले रहे हैं और अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं।
आंद्रे रसल - वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसल अभी हाल ही में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखे थे। अब वह पाकिस्तान सुपर लीग मैं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए देखेंगे। रसल का सफर यही नहीं थमेगा और वह इसके बाद अपने ही देश के कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तालाहवास की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। रसल ने अभी तक 335 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 6000 से ऊपर रन बनाने के साथ-साथ अपने नाम 315 विकेट भी हासिल किए है।