Most Loved playing XI of all time, 3 Indians made into the list (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई खिलाड़ी हुए जो ना सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन की वजह से बल्कि मैदान के बाहर भी अपने व्यवहार की वजह से फैंस के बीच पूजे जाते हैं और लोग उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं।
एक बार नजर डालते हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले प्लेइंग इलेवन पर।
इस प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर भारत के सचिन तेंदुलकर तो वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को चुना है। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारत के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ मौजूद है। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के ही केन विलियमसन का नाम मौजूद है जो अपने शांत स्वभाव के लिए क्रिकेट फैंस से काफी प्यार पाते है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर मौजूद है।