साल 2019 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस साल भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव नजर आया। खासकर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों ने बेहद ही कमाल की गेंदबाजी की और हर क्रिकेट पंडित का दिल जीत लिया।
भारत के तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजी को खूब परेशान किया है। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल इन तेज गेंदबाजों के ही नाम है। भारतीय क्रिकेट में हमेशा से स्पिनरों का बोल- बाला रहा है लेकिन इस दफा जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने पासा पलटा है वो भारतीय क्रिकेट में ऐतिहासिक घटना है।
साल 2019 में सर्वाधिक विकेट भारत की ओर से मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने अपने करियर का पलट कर रख दिया है। इस साल मोहम्मद शमी ने कुल 8 टेस्ट मैच खेले और 33 विकेट लेने में सफल रहे। इन 8 टेस्ट मैचों को मिलाकर मोहम्मद शमी ने 194.2 ओवर गेंदबाजी की और 49 ओवर मेडन फेंकते हुए 16.67 की औसत के साथ गेंदबाजी की। इस साल मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। जडेजा ने इस साल 66 ओवर मेडन किए हैं। मोहम्मद शमी का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 रन देकर 5 विकेट रहा है।

उमेश यादव ने अपने करियर को संभाला
पैट कमिंस नंबर 1 पर