MS Dhoni ()
March 23 (CRICKETNMORE) - चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपरों में शुमार हैं।
धोनी पिछले 10 सीजन से लगातार आईपीएल का हिस्सा हैं। वह साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए और 2015 तक लगातार टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम दो बार चैंपियन बनी। चेन्नई पर लगे बैन के बाद 2016 और 2017 में वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम का हिस्सा रहे। आईपीएल 2018 में धोनी एक बार फिर चेन्नई की टीम के साथ जुड़े हैं।
धोनी आईपीएल में दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं। बतौर विकेटकीपर 159 मैचों में उन्होंने 102 शिकार किए हैं, जिसमें 72 कैच और 30 स्टपिंग शामिल हैं।