IPL मैच में जब टेलेंडर के 4 गेंद में 4 चौके झेल न पाए थे मुनाफ पटेल,फिर मैदान पर हुआ था झगड़ा (Image Source: Twitter)
Cricket Stories (Munaf Patel vs Amit Mishra IPL 2022 Fight): आईपीएल 2011 सीज़न कई तरह के विववाद और झगड़ों का रहा था। जब किसी झगड़े में दो भारतीय क्रिकेटर शामिल हों तो ये और भी शर्मनाक हो जाता है क्योंकि साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेटर एक-दूसरे को जानते हैं, घरेलू क्रिकेट में साथ में/विरुद्ध भी खेले होंगे।
ये किस्सा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का है और मैच में एक टीम वह डेक्कन चार्जर्स थी जो अब आईपीएल में इतिहास का हिस्सा है। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर :
मैच कौन सा था : 14 मई 2011 को कुमार संगाकारा की डेक्कन चार्जर्स और सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में