ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकन के बारे में शायद आज की जनरेशन नहीं जानती होगी लेकिन 90s के क्रिकेट फैंस इस नाम से जरूर परिचित होंगे क्योंकि एक दौर था जब ब्रैकन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का फ्यूचर माना जा रहा था। इतना ही नहीं, ब्रैकन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आकर्षक ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था और आज उन्हें अपने उस फैसले पर जरूर मलाल हो रहा होगा क्योंकि उनकी जिंदगी काफी बदल चुकी है।
ब्रैकन, जो अपने शानदार रन-अप और लंबे बालों के लिए जाने जाते थे, 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के स्वर्णिम युग का हिस्सा थे। गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की उनकी क्षमता और धीमी गति से गेंद फेंकने की कला ने उन्हें बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना बना दिया था, खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में तो वो वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे स्टार बल्लेबाजों को भी परेशान करते थे।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सभी प्रारूपों में 140 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। इन मैचों के दौरान उन्होंने कुल 205 विकेट भी लिए। 2011 में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा गया लेकिन ब्रैकन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और दुनिया की सबसे आकर्षक टी20 लीग की चमक-दमक से दूर रहने का फैसला किया। उस फैसले के बाद आज के समय में ब्रैकन की जिंदगी ने एक अनोखा मोड़ ले लिया है।