IPL 2025 में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने के बाद अभिषेक शर्मा अब कॉमेडी के मैदान में उतरते नज़र आए। नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाले कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में वो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत के साथ जमकर मस्ती करते दिखे। वायरल क्लिप में जब पपाराज़ी ने फोटो के लिए कहा, तो अभिषेक बोले– "आके लो ना, अभी मेरा मेकअप खराब हो जाएगा", और फैंस उनके इस अंदाज़ पर फिदा हो गए।
आईपीएल 2025 में गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा अब मैदान के बाहर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में वो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आए, जहां उनके साथ दिखाई दिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, फिरकी के जादूगर युजवेंद्र चहल और एंटरटेनमेंट के पक्के खिलाड़ी ऋषभ पंत।
इस खास शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी महफिल में चार चांद लगा देगी। शो का यह धमाकेदार एपिसोड नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज़ होगा, जिसमें क्रिकेट और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जब पपाराज़ी ने अभिषेक को फोटो के लिए कहा, तो अभिषेक पपाराज़ी से कहते दिखे– “आके लो ना, अभी मेरा मेकअप खराब हो जाएगा।” मैदान में गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ने वाले इस युवा बल्लेबाज़ का ये मासूम अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।