Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja 4 Indians Scoring Century & Picking Fifer In Same Test Match: टेस्ट क्रिकेट में पारी में बल्लेबाज के लिए शतक जड़ना और गेंदबाज के लिए पारी में 5 विकेट लेना बड़ा ही खास होता है। लेकिन बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो एक टेस्ट में एक पारी में शतक और पारी में 5 विकेट, दोनों कारनामे कर पाते हैं। भारतीय टेस्ट इतिहास के 92 साल में चार ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
वीनू मांकड़
भारत के लिए यह कारनामा सबसे पहले वीनू मांकड़ में किया था। जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी मे196 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 270 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद स 184 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।