Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के 4 क्रिकेटर, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक जड़ा और पारी में 5 विकेट लिए, एक ने तीन बार किया है

Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja 4 Indians Scoring Century & Picking Fifer In Same Test Match: टेस्ट क्रिकेट में पारी में बल्लेबाज के लिए शतक जड़ना और गेंदबाज के लिए पारी में 5 विकेट लेना

Advertisement
टीम इंडिया के 4 क्रिकेटर, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक जड़ा और पारी में 5 विकेट लिए, एक ने तीन बार किय
टीम इंडिया के 4 क्रिकेटर, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक जड़ा और पारी में 5 विकेट लिए, एक ने तीन बार किय (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 17, 2024 • 01:50 PM

Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja 4 Indians Scoring Century & Picking Fifer In Same Test Match: टेस्ट क्रिकेट में पारी में बल्लेबाज के लिए शतक जड़ना और गेंदबाज के लिए पारी में 5 विकेट लेना बड़ा ही खास होता है। लेकिन बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो एक टेस्ट में एक पारी में शतक और पारी में 5 विकेट, दोनों कारनामे कर पाते हैं। भारतीय टेस्ट इतिहास के 92 साल में चार ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 17, 2024 • 01:50 PM

वीनू मांकड़

Trending

भारत के लिए यह कारनामा सबसे पहले वीनू मांकड़ में किया था। जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी मे196 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 270 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद स 184 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

पॉली उमरगीर

साल 1962 में वेस्ठइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में पॉली उमरगीर ने पहली पारी में 107 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 248 गेंदों में नाबाद 172 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत हुई थी। 

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार बार यह कारनामा किया है। अभी तक तीन बार अश्विन ने शतक औऱ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अश्विन ने सबसे पहले 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ  वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में 103 रन की पारी खेली थी और पहली पारी में 156 रन देकर 5 विकेट लिए थे।  इसके बाद

2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में पहली पारी में शानदार 113 रन बनाए और दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट लिए। 
तीसरी बार अश्विन ने यह कारनामा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया। चेन्नई में हुए इस मैच में पहली पारी में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में शानदार 106 रन बनाए। 

रविंद्र जडेजा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लिस्ट में चौथा नाम रविंद्र जडेजा का है, जिन्होंने दो बार यह मुकाम हासिल किया है। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुए टेस्ट की पहली पारी में  जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, इसके  बाद पहली पी पारी में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने खाते में डाले थे। 2024 में इंग्लैंड सके खिलाफ  राजकोट में हुए मुकाबले की पहली पारी में जडेजा ने 112 रन बनाए थे औऱ दूसरी पारी में 41 रन देकर 5 विकेट झटके थे। 

Advertisement

Advertisement